जूते में घुसे King Cobra को देख अटकी सांसें! जैसे ही लगाया हाथ, फुंफकारते हुए निकले नागराज
Sep 16, 2024, 17:06 PM IST
Rajasthan Snake Viral Video: बारिश के मौसम में अक्सर सांप अपना बिल छोड़कर घरों में घुस जाते हैं, इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें देख सकते हैं कि कोबरा घर में रखे जूतों में घुस जाता है और जब उसका रेस्क्यू किया जाता है तो वो गुस्से में बाहर निकलता है, देखें वीडियो