Rajasthan के रेगिस्तान में प्यास से तड़प रहा था King Cobra, तभी फरिश्ता बनकर आया शख्स
May 27, 2024, 10:43 AM IST
Rajasthan Snake Video: वैसे तो गर्मी से सबका ही हाल बेहाल हो रखा है लेकिन राजस्थान में भीषण गर्मी के कहर से इंसान तो परेशान ही है साथ ही जीवों का भी हाल बेहाल है, इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं सूबे के रेगिस्तान में कैसे कोबरा पानी की तलाश में भटक रहा होता है, तभी एक शख्स आता है और... देखें वीडियो