Snake Video: शांति से लेटा था अजगर, बिल्ली ने आकर धड़े चांटे ही चांटे और फिर....
May 12, 2024, 17:07 PM IST
Snake Video: सांप और बिल्ली (Snake Vs Cat) की एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि सांप (Python) आराम फरमा रहा होता है. तभी एक बिल्ली वहां आती है. और अचानक सांप को पंजे मारने लगती है. अब बिल्ली ने ऐसा क्यों किया ये तो नहीं पता. पर लोग कमेंट्स में कह रहे हैं कि अगर सांप को भूख लगी होती तो ये बिल्ली उसका नाश्ता होता. देखिए वीडियो-