Snake Video: खेत में मिला महिला काट रही थी बाजरा, तभी निकला 8 फीट लंबा अजगर
Jul 07, 2024, 13:48 PM IST
Snake Video, Rajsamand News: राजसमंद जिले के नाथद्वारा तहसील के उलपुरा गांव के शंकर गायरी के खेत में 8 फ़ीट लम्बा अजगर आने से भय का माहौल हो गया. बता दें कि खेत में चम्पाबाई बाजरा काट रही थी कि तभी उन्हें अजगर नजर आया और साथ में कटाई का कार्य कर रहीं महिलाएं भी मौके पर पहुंचीं. ऐसे में अजगर की सूचना वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत दी. सूचना मिलते ही वन्यजीव प्रेमी गहलोत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.