रील का कैसा बुखार! मुंह में दबा लिया जहरीला Cobra, Viral Video देख कांप उठेगी रूह
Sep 09, 2024, 16:05 PM IST
King Cobra Video: रील बनाकर खुद को फेसम करने की चाह लोगों को किस हद तक ले जा सकती है आप सोच भी नहीं सकते, इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर फेमस होने के बुखार के चलते इस युवक ने अपने मुंह में कोबरा को ही भर लिया, हैरान करने वाला मामला तेलंगाना के कामारेड्डी जिले का है जहां 20 साल के युवक ने रील बनाने के लिए ऐसा कदम उठाया जो हैरान करने वाल है, इस वीडियो में युवक को मुंह में कोबरा रख वीडियो बनाते हुए देख सकते हैं, वहीं बताया जा रहा है कि सांप के डसने से इस शख्स की मौत हो गई है, देखें वीडियो