Sofia Ansari : लाल सुट में सोफिया अंसारी ने किया गजब का डांस, कमर की लचक पर फैंस फिदा
Apr 16, 2023, 13:14 PM IST
Sofia Ansari Dance Video : सोफिया अंसारी की अदाओं और डांस के कई लोग दिवाने है . सोफिया अंसारी भी अक्सर ऐसी वीडियो डालती रहती है. जिससे फैंस उन्हें भूला नहीं पाते. अक्सर अपनी हॉटनेस से सबका दिल जीतने वाली सोफिया अंसारी इस बार एथेनिक में नजर आई. सोफिया अंसारी ने इस बार लाल रंग की शॉर्ट कुर्ती पहन रखी थी. लाल रंग के शॉर्ट कुर्ती में सोफिया अंसारी ने गजब के डांस मुव्स दिखाए. देखिए वीडियो-