Sofia Ansari: बकरीद के दिन ऐसे तैयारी हुई सोफिया अंसारी, हरे सूट वाला लुक तो देखिए
Jun 29, 2023, 16:53 PM IST
Sofia Ansari Video : देश भर में बकरीद मनाई जा रही है. इस मौके पर सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखने को मिलता है. नए नए कपड़े पहनकर बच्चे तैयार होकर मस्जिद जाते हैं. ऐसा ही जोश सोफिया अंसारी में देखने को मिला. सोफिया अंसारी बकरीद के मौके पर हरे रंग के सुट में नजर आई. लाइट मेकअप के साथ वो और ज्यादा कमाल की लग रही थी. देखिए सोफिया अंसारी का ये देसी लुक.