Sofia Ansari : भरी दोपहरी सोफिया अंसारी ने बढ़ाया तापमान, राजस्थान में कर दिया ऐसा डांस
Apr 08, 2023, 14:53 PM IST
Sofia Ansari : सोशल मीडिया फेम सोफिया अंसारी अपने डांस के कारण जनता के दिल में बसती है. इन दिनों सोफिया अंसारी राजस्थान में घुम रही है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी जहां वो ऊंट के साथ मस्ती करते हुए नजर आई. और अब एक हॉट वीडियो शेयर की है. जिसे देखने के बाद फैंस हार्ट वाला इमोजी कमेंट कर रहे हैं. देखिए वीडियो-