Desi Jugaad: Double Income करना कोई इस शख्स से सीखे, देसी जुगाड़ देख कहेंगे कमाल का Idea है
May 21, 2024, 19:49 PM IST
Desi Jugaad Video: जुगाड़ की इंडिया में कोई कमी नहीं, पर इस ऑटो वाले ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि कमाई भी बढ़ जाए. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने अपने टेंपो के नीचे चुंबक चिपका दिया है. और वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है. मैं 40-50 किलोमीटर दूर से आता हूं अपनी गाड़ी लेकर, तो मैंने मैग्नेट लगाया है जिसमें रोड पर गिरा हुआ लोहा चिपक जाता है. मेरे डीजल का खर्चा इससे निकल जाता है. वीडियो को rishibagree नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो-