Sonam Bajwa: लाल साड़ी में `रेड वाइन` जैसी लगी सोनम बाजवा, देखते ही लोगों पर चढ़ गया नशा
Sep 30, 2023, 15:52 PM IST
Sonam Bajwa: पंजाबी अदाकारा सोनम बाजवा (Sonam Bajwa Video) की ब्युटी का कोई जवाब नहीं. हाल ही में सोनम (Sonal bajwa Instagram) ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनम बाजवा ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी है. जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही है. सोनम बाजवा का ये देसी लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. पार्टी में अगर आपको इंडियन थीम पर ड्रेस पहननी है तो सोनम बाजवा का ये लुक आप पर सुट करेगा. देखिए वीडियो-