गीत गाते-गाते दुनिया को बोला अलविदा - लोकप्रिय सिंगर केके
Jun 01, 2022, 07:31 AM IST
गीत गाते-गाते दुनिया को बोला अलविदा - लोकप्रिय सिंगर केके, शो के दौरान हुआ हादसा,सिंगर केके का 53 की उम्र में हुआ निधन .कोलकाता के विवेकानंद कालेज में कर रहे थे शो ..कॉन्सर्ट के बाद आया हार्ट अटैक ..अटैक से जमीन पर गिरें केके ,इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ..जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया...कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके का निधन