Sonu Sood : राजस्थान पहुंचे सोनू सूद, गाया `आवो नी पधारो म्हारे देश`
Jan 14, 2023, 22:56 PM IST
Sonu Sood : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) जैसलमेर (Jaislmer News) आए. इस दौरान राजस्थानी कलाकारों के साथ उन्होंने हारमोनियम बजाया. साथ ही राजस्थान के लोकगीत 'केसरिया बालम, आवो नी पधारो म्हारे देश' भी गाया. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा रहा है.