Veer Helmet: सिख सैनिकों के लिए आया खास हेलमेट `वीर`, जानें खासियत !
Mar 15, 2022, 09:49 AM IST
चिड़ियाँ नाल मैं बाज लड़ावाँ गिदरां नुं मैं शेर बनावाँ,,, ये हुंकार भरते हुए जब सिख सैनिक यूद्ध के मैदान में उतरते हैं,,, तो सामने खड़े दुश्मनों कि हालत खराब हो जाती है,, यही वजह है कि चाहे चीन हो या पाकिस्तानी सेना,, सिख सैनिकों के आगे पानी भरते नजर आते है , सिख सैनिकों को आपने जब भी देखा होगा,