Pulser N150: लंबा माइलेज देने वाली स्पोर्ट्स बाइक हुई लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स
Sep 26, 2023, 18:29 PM IST
Pulser N150 launched: बजाज ऑटो धीरे-धीरे अपने पल्सर लाइनअप में सुधार कर रही है. इस समय इसके उत्पाद में P150, N160, N250, F250 है. अब कंपना ने पल्सर N150 लॉन्च किया है. जिसे पल्सर P150 का ज्यादा नयासिब वर्जन माना जाता है. कंपनी मोटर साइकिल में जो सबसे बड़ा बदलाव किया है. वो है इसकी डिजाइन है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-