Sri ganganagar: चचेरी बुआ ने शादी रोकने के लिए रचा षड़यंत्र, मासूम की हत्या को दिया अंजाम
Sep 15, 2024, 10:30 AM IST
Sri ganganagar: श्री गंगानगर से खबर है जहां पदमपुर में नाबालिग बच्चे की हत्या का खुलासा हुआ है 14 साल के मासूम की हत्या का पुरा मामला है. जिसकी दो चचेरी बुआ ही मासूम की कातिल निकली. अपनी बहन की शादी रोकने के लिए सारा षड़यंत्र रचा था. जिसके बाद पुलिस ने पर्दाफाश किया तो लोगों के होश उड़ गए. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुके )-