Sri Ganganagar: बीजेपी-कांग्रेस की नई प्रयोगशाला! किसका दांव निकलेगा सही
Apr 13, 2024, 19:23 PM IST
Sri Ganganagar Lok Sabha Seat: राजस्थान का श्रीगंगानगर लोकसभा सीट. जिसे राजस्थान का अन्न का कटोरा कहा जाता है.. एक ऐसी सीट जहां हर बार प्रत्य़ाशी बदले जाते हैं. वहीं इस बार भी प्रत्याशी को बदल दिया गया है. भाजपा ने 28 साल बाद निहालचंद का टिकट काटकर अनूपगढ़ नगर परिषद की सभापति प्रियंका बैलाण को मौका दिया है. प्रियंका बैलाण का सीधा मुकाबला कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा के साथ है. तो क्या है यहां का सियासी समीकरण, क्या है राजनीतिक इतिहास. आइए सब बताते हैं. देखिए वीडियो-