Sri Ganganagar News : दो मुंह वाले बछड़े का हुआ जन्म, लोग बोले-ये तो भगवान का अवतार
Mar 19, 2023, 15:26 PM IST
Sri Ganganagar News : श्री गंगानगर के सादुलशहर के वार्ड 19 में एक बछड़े का जनम हुआ है. सम्पत नाम के व्यक्ति के घर जन्मे इस बछड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे है. और इसे भगवान का अवतार मान रहे हैं. सम्पत ने बताया कि दो सिर होने के कारण गाय इसे दूध नहीं पीला पा रही और बछड़ा भी सही से दूध नहीं पी पा रहा. ऐसे में उसे बोतल से दूध पिलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बछड़े के जन्म के बाद यह खबर पूरे शहर में फ़ैल रही है और लोग अब उनके घर आने लगे हैं..और सब इस घटना को देखकर हैरान है.