Sriganganagar news: संघर्ष समिति ने किया चक्का जाम, टोल बंद कराने की मांग
Sep 21, 2024, 17:02 PM IST
Sriganganagar news: श्रीगंगानगर के पदमपुर से बड़ी खबर है जहां पदमपुर- बुड्ढाजोहड़ के जैतसर मार्ग पर चक्का जाम हुआ है. ये चक्का जाम संघर्ष समिति ने किया है. नवनिर्मित सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों में गुस्सा है. वहीं संघर्ष समिति ने टोल को भी बंद करने की मांग की है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें )-