Srikaranpur by-election: श्रीकरणपुर उपचुनाव का घमासान, रुपिंदर सिंह कुन्नर को कांग्रेस ने मैदान में उतारा
Dec 14, 2023, 16:33 PM IST
Srikaranpur Assembly by-election: श्रीकरणपुर उपचुनाव ( Srikaranpur by-election ) में कांग्रेस ने रुपिंदर सिंह कुन्नर ( Rupinder Singh Kunnar ) को मैदान में उतारा है. गुरमीत सिंह कुन्नर ( Gurmeet Singh Kunnar ) जिनका निधन हुआ और चुनाव स्थगित ( Election postponed ) हुआ उन्ही के बेटे रुपिंदर सिंह को इस बार कांग्रेस ( Congress ) ने मैदान में अपना प्रत्याशी बनाया है. चुनाव के दौरान गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित हुआ था. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-