Rajasthan REET : REET के मुद्दे पर फिर फंसी प्रदेश सरकार , लेवल-2 शिक्षकों के पद घटाने का राज्य भर में विरोध
Oct 29, 2022, 17:46 PM IST
Rajasthan REET : सूबे सरकार एकबार फिर से REET के मुद्दे पर फंसती नज़र आ रही हैं , जहां देश में सभी राज्यों की सरकारें नौकरियों के नाम पर युवाओं को लुभाने में लगी हैं , वहीं राजस्थान में सरकार ने रीट परीक्षा में लेवल-2 शिक्षकों के पद 31,500 से 6,000 घटाकर 25,500 कर दिए , राजस्थान विधानसभा चुनाव को ज्यादा वक्त नहीं बचे हैं वहीं दूसरी तरफ अब रीट का ये मुद्दा राज्य की कांग्रेस सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है .....