उदयपुर हत्याकांड मामले में राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Jun 29, 2022, 11:11 AM IST
दुकान में घुस दिनदहाड़े कन्हैया लाल की हत्या (Udaipur Murder CAse)के मामला ने पूरे देश को हैरत में ला दिया. लंबी वार्ता के बाद प्रशासन को सफलता मिली. कन्हैया लाल के शव को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. मृतक के आश्रितों को यूआईटी में संविदा पर नौकरी और मुआवजा राशि पर सहमति बनी शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.