राज्यसभा चुनाव पर जोधपुर के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा का बयान
Jun 10, 2022, 13:57 PM IST
राजस्थान ( Rajasthan ) में 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव ( Rajya sabha election ) हो रहे है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने पूरी ताकत लगा रखी है. congress की ओर से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिकी और प्रमोद तिवारी मैदान में है. तो bjp ने घनश्याम तिवाड़ी को मैदान में उतारा है. आज जयपुर में विधानसभा में मतदान हो रहा है. इस मामले पर जोधपुर के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा ने क्या कुछ कहा आप सुनिए.