Game Over: कितनों को डूबा कर ले जाएगा ईशान किशन? तीन खिलाड़ियों पर मंडराया खतरा
Feb 14, 2023, 22:16 PM IST
Gameover Sting Operation:: वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक बनाकर इशान किशन ने सनसनी मचा दी और ऐसा ही एक दोहरा शतक बनाकर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपनी दावेदारी मजबूत कर ली. चेतन शर्मा से हमारी बातचीत इशान किशन के दोहरे शतक के बाद और शुभमन गिल के दोहरे शतक जड़ने के बीच हुई थी. इसलिए उन्होंने इशान किशन के बारे में बताया कि उनके दोहरे शतक ने तीन खिलाड़ियों का करियर करीब-करीब डुबा दिया है.उन्होंने खास तौर पर शिखर धवन, संजू सैमसन और केएल राहुल का जिक्र किया.