भरतपुर के गांव नंदेरा में जाहिदा खान का काफिला रोकना ग्रामीणों को पड़ा भारी
Nov 23, 2022, 14:53 PM IST
कामां उपखंड के गांव नंदेरा में जब जलभराव और सड़क बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाओं को राज्यमंत्री जाहिदा खान का काफिला रोकना भारी पड़ गया है. काफिला रोके जाने की दूसरे दिन प्रशासन ने विरोध करने वाले लोगों के घरों की पैमाइश कर लाल निशान लगाकर अतिक्रमण करार दे दिया. इतना ही नहीं पांच दिन मे अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश भी दे दिए गए है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)