Bhiwadi news: जलदाय विभाग का अजब कारनामा, बिना कनेक्शन के जारी किया पानी का बिल
Sep 11, 2023, 17:04 PM IST
Bhiwadi today latest news: भिवाड़ी में जलदाय विभाग का अजब कारनामा देशने को मिला. बगैर कनेक्शन के जलदाय विभाग ने पानी का बिल जारी कर दिया. 2 साल पहले पीड़ित ने कनेक्शन की फाइल लगाई थी. लेकिन बिना कनेक्शन के पानी का बिल थमा दिया गया. बाद पोल खुलते ही कर्मचारी कनेक्शन करने पहुंच गए. भिवाड़ी के हरचंदपुर गांव का ये पूरा मामला है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-