जयपुरवासियों के लिए अभी खत्म नहीं हुई मुसीबतें, जारी रहेगी सफाईकर्मियों की हड़ताल
Mar 13, 2024, 21:44 PM IST
Rajasthan News: जयपुर में वार्ता बेनतीजा रही. सफाई कर्मियों की हडताल जारी रहेगी. स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई. दो दिन से हड़ताल के कारण शहर में हालात बिगड़ रहे हैं. 24 हजार 797 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई हैं. भर्ती लॉटरी के आधार पर वर्ष 2018 की तर्ज पर कराई जा रही है. इसका संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ विरोध कर रहा है. भर्ती समझौते के तहत मस्टररोल के आधार पर ही भर्ती कराई जाए.