Jaipur News : सफाई कर्मियों की हड़ताल दो गुटों में बंटी, क्या जयपुर में कल भी नजर आएगा कूड़े का ढ़ेर ?
Jan 19, 2023, 00:24 AM IST
Jaipur News : 17 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर में सफाईकर्मी (Sweepers Strike) हड़ताल पर निगम ग्रेटर-हैरीटेज (Jaipur Nagar Nigam) के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का मामला दूसरे दौर की नहीं हुई वार्ता, कल भी हड़ताल रहेगी जारी कल भी जयपुर शहर में सफाई व्यवस्था रहेगी ठप इस हड़ताल में वाल्मीकि समाज के सफाईकर्मी ही शामिल है. अन्य समाज के सफाईकर्मी हड़ताल में शामिल नहीं हुए.