Rajasthan Crime : फंस गया राजस्थान का लादेन, 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया
Dec 30, 2022, 23:16 PM IST
Jaipur News : राजस्थान का बदमाश विक्रम उर्फ लादेन के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की तरफ से 25,000 / रूपये का ईनाम था. राजधानी जयपुर (Jaipur ki Khabar) में अवैध हथियार, सक्रिय गैग्स सदस्यों, हार्डकोर बदमाशों और हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन "Action Against Guns" (AAG) के तहत कार्रवाई करते हुए नामी बदमाश लादेन को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. देखिए वीडियो-