Chomu news: छात्र का हॉस्टल से किया अपहरण, गाड़ी में बैठाकर ले गए बदमाश
Sep 17, 2023, 13:19 PM IST
Chomu latest news: चौमूं में एक हॉस्टल से छात्र का अपहरण हो गया. अक्षय चौधरी नाम के छात्र को कल शाम को गाड़ी में डालकर बदमाश ले गए थे. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. चौमूं SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन हुआ. स्पेशल टीम व अन्य पुलिसकर्मी छात्र की तलाश में जुटे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-