RBSE 12th Result: लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करें 12वीं की टॉपर बनी रवीना
Jun 10, 2022, 19:41 PM IST
हाल ही में RBSE के 12वीं कला संकाय के आए परीक्षा परिणामों में छात्राओं ने छात्रो के मुकाबले बाजी मारी है.. लेकिन जब ग्रामीण इलाके में रहने वाली गरीब परिवार की छात्रा उस इलाके में टॉपर बनती है, तो उस परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहता.. हम बात कर रहे हैं अलवर जिले के नारायण पुर कस्बे की.. जहां की छात्रा रवीना ने 12वीं कला संकाय में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए.. आपको सुनकर हैरानी होगी कि रवीना कच्ची झोपड़ी में रहती है, जिसमें बिजली का कनेक्शन तक नहीं है.. रवीना ने लालटेन की रौशनी में पढ़ाई कर परिवार का नाम रौशन किया है.