Rose Day: गुलाबी नगरी में फिसला स्टंटबाज लड़के का दिल, स्केटिंग करते हुए महबुबा को दिया गुलाब!
Feb 07, 2024, 16:26 PM IST
Jaipur News, Rose Day: आज रोज डे (Rose Day) का दिन है. वहीं एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वायरल (Viral Video) हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का स्केटिंग करते हुए ई रिक्शे के पीछे है. स्टंटबाज लड़के की इस हरकत को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. जो अब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो राजधानी जयुपर की है. वीडियो जोरावर सिंह गेट के आसपास का बताया जा रहा है. जी राजस्थान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. देखिए वीडियो-