अचानक जालोर पहुंचे आजाद चंद्रशेखर रावण, पीड़ित परिवार से मिले
Aug 24, 2022, 13:21 PM IST
जालोर (Jaore) में दलित छात्र इंद्र मेघवाल (Inder Meghwal) की मौत के मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ आजाद चंद्रशेखर रावण आज सुराणा गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. इससे पहले भी दो बार चंद्रशेखर ने सुराणा आने की कोशिश की थी लेकिन दोनों ही बार राज्य सरकार ने चंद्रशेखर को आने से रोक दिया था लेकिन इस बार आजाद चंद्रशेखर अचानक ही सुबह सुबह सुराणा पहुंच गए