Sawai Madhopur: तेज हुई जुबानी जंग, जौनपुरिया बोले- हरीश मीना शराब पीकर आते है `लोकसभा`!
Apr 14, 2024, 16:56 PM IST
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीना पर जमकर निशाना साधा. जौनापुरिया ने कहा- हरीश मीना जब सांसद थे तब 4 बजे ही बड़ा मंदिर, जहां कानून बनता है. वहां 4 बजे भी नशे में आ जाते थे. मैं सबके सामने कह रहा हूं, अगर ऐसा नहीं तो मंदिर में खड़े होकर कसम खाएं. यह बात जौनापुरिया ने टोंक जिले के मालपुरा तहसील क्षेत्र के धोली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान कही. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-