Sukhdev Singh Gogamedi: गोगामेड़ी के हत्यारों का एमरजेंसी में हुआ मेडिकल, लाइन में खड़े लोगों ने जताया विरोध
Dec 11, 2023, 17:21 PM IST
Sukhdev Singh Gogamedi murder case: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड ( Sukhdev gogamedi murder case ) मामले में आरोपियों को एसएमएस अस्पताल ( SMS Hospital ) लाया गया. एमरजेंसी में शूटर्स को मेडिकल ( medical to the shooters ) के लिया लाया गया. पुलिस सुरक्षा में शूटर नितिन फौजी ( Shooter Nitin Fauji ), रोहित राठौड़ ( Rohit Rathore ) का मेडिकल करवाया गया. हालांकि इस दौरान लोगों का विरोध भी देखने को मिला. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-