Rajasthan: सीपी जोशी बोले गोगामेडी के हत्यारों को नहीं बख्शा जाएगा, अमित शाह भी है चिंतित!
Dec 07, 2023, 14:35 PM IST
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गांधी नगर स्थित अपने आवास पर मीडिया से कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्रा से बात की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों को पकड़ने और सजा दिलाने के लिए सभी एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी घटना की चिंता कर रहे थे.