Rajasthan Politics : प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा बीजेपी पर बरसे, मोदी को दी ये सलाह
Apr 29, 2023, 01:08 AM IST
Rajasthan Politics : सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजस्थान में जनता को संबोधित करते हुए कहा-यह पहली सरकार है जो लोगों के लिए काम कर रही है. मोदी जी को भी सलाह दी है राजस्थान आकर देखी काम क्या होता है. राहुल गांधी की सांसद में जुबान बंद की है लेकिन वो बाहर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ राहुल गांधी बोलते रहेंगे. सुखजिंदर रंधावा बोले 700 किसानों की शहादत हो गई तब तक आपने आवाज नहीं सुनी लेकिन दिल्ली जाम होने पर कृषि कानून वापस लिया मोदी साहब को क्या पता कहा चाय बेची उस ट्रेन का नाम बता दो मोदी साहब देश को बचाने की बात करो बांटने की बात मत करो. देखिए वीडियो