Sunita Gehlot: CM अशोक गहलोत की पत्नी ने गाया `यह शुभ घड़ी आई है` गीत
Oct 01, 2022, 21:56 PM IST
राजस्थान के सियासी गलियारों में अशोक गहलोत व सचिन पायलट में सियासी हलचल मची हुई है. वही सीएम अशोक गहलोत की पत्नी ने 'यह शुभ घड़ी आई है' इस गीत को गाया है. सुनिता गहलोत ने अपनी सुरीली आवाज में राजस्थानी गीत गाती नजर आ रही है.