Sunita Gehlot Song: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी का मंगल गीत का वीडियो लॉन्च, देखिए वीडियो
Jul 24, 2023, 22:29 PM IST
Sunita Gehlot Song: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत का नया गीत जारी हुआ है. "मेहंदी मारवाड़ की" गीत जारी हुआ आज. यू ट्यूब पर सुनीता गहलोत ने गीत जारी किया. इससे पहले ये शुभ घड़ियां' लोकगीत इंटरनेट मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस लोकगीत की कंपोजर और गायक खुद सुनीता गहलोत हैं. इस गीत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत ने मंगल गीत गाया है. राजस्थान में शादी समारोह में महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले बन्ना बन्नी का नया संगीत लॉन्च किया गया है. शादियों में दूल्हे दुल्हन को लगने वाली मेहदी को लेकर लोकगीत बनाया है. इस दौरान लोकगीत के वीडियो में राजपुताना की झलकियां दिखी गई है. लोकगीत में राजस्थानी शादी समारोह की झलकियां दर्शाई गई है. वीडियो में शहनाई वादन के साथ राजस्थानी शादियों का फील दिया.