Gadar 2 Fight: स्क्रीन पर विलेन को कूट रहे थे सनी देओल, सिनेमा हॉल में युवकों ने मचाया गदर
Aug 16, 2023, 19:07 PM IST
Gadar 2 Fight Video: गदर फिल्म की दिवानगी पुरे देश में देखने को मिल रही है. सनी देओल के डायलॉग लोगों की जुबान पर है. इसी बची ताजनगरी आगरा की एक वीडियो वायरल हो रही है. जहां पन्ना पैलेस सिनेमा हॉल में ग़दर 2 फ़िल्म के दौरान जमकर लात घूसे चले. एक क युवक द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाए जाने का आरोप लगाया. साथ देख रहे अन्य युवकों ने नारा लगाने वाले युवक को जमकर धुना. वहीं थाना सदर पुलिस ने नारेबाजी की बात से इनकार किया है. देखिए वीडियो-