Oops Moment का शिकार हुई Sunny Leone! पूल में मारी ऐसी छलांग कि खुद को ही नहीं संभाल पाई
May 20, 2023, 08:59 AM IST
Sunny Leone Video : सनी लियोनी अक्सर कुछ ऐसा करती है कि वायरल हो जाए. वीडियो में देखा जा सकता है सनी लियोन स्विमिंग पूल में छलांग लगा रही है. वो फ्लोटी के साथ पूल में कूदती है. पर जैसे ही वो कूदती है फ्लोटी पलटती है, और सनी नीचे गिर जाती है. सनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "Epic pool fails.. But def a good way to #BeatTheHeat." देखिए वीडियो-