Video : चूसो और फेंक दो! चीन में वायरल हुई पत्थरों को तलते हुए बनाई गई मसालेदार डिश Suodiu
Jun 28, 2023, 14:10 PM IST
Viral Video : देश में आपने कई सारी चाइनीज डिश खाई होगी. जैसै चाऊमीन,वेजिटेबल नूडल्स, मंचूरियन, इस बीच चाइना में एक नए डिश की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसका नाम है सुओडियू (Suodiu). वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले पत्थरों को तला जाता है. फिर तरह तरह के मसाले उसमें मिलाए जातें हैं. और अंत में दुकानदार ग्राहकों को ये डिश परोस देता है. एक वीडियो में एक शेफ को सुओडियू का एक हिस्सा 16 युआन ($2.34) में बेचते हुए दिखाया गया है. इस अनूठी पाक परंपरा की जड़ें सैकड़ों साल पहले हुबेई के भूमि से घिरे प्रांत में पाई जाती हैं, जहां यांग्त्ज़ी नदी के किनारे यात्रा करने वाले नाविक जानवरों और सब्जियों की कमी का सामना करने पर खनिजों की ओर रुख करते थे. देखिए वीडियो-