संस्कृत विश्वविद्यालय में सिंडीकेट की बैठक स्थगित
Jul 12, 2022, 22:56 PM IST
संस्कृत विश्वविद्यालय (Sanskrit University) में सिंडीकेट की बैठक स्थगित हो गई. बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने राजभवन के आदेश का हवाला देकर विरोध जताया. राजभवन की अनुमति के बिना बैठक निर्देश करने का विरोध जताया. बैठक आयोजन पर सांसद रामचरण बोहरा,विधायक प्रताप सिंह सिंघवी,इंद्रा मीणा ने आपत्ति जताई थी. कुलपति के अंतिम 3महीनों का हवाला देकर बैठक रोकने की मांग थी. आपत्ति के बाद राजभवन ने विश्वविद्यालय से जवाब मांगा था.