चाकू की नोक पर उठा ले गए, 9 साल तक रेप किया
Jun 11, 2022, 21:11 PM IST
14 साल की उम्र में चाकू की नोक पर अगवा कर लिया, किडनैपर ने 9 महीने तक रेप किया,महिला का नाम है एलिजाबेथ स्मार्ट , ब्रेन डेविड मिशेल नाम के शख्स ने किया था किडनैप, 2002 में एलिजाबेथ को किडनैप किया गया था,रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड एक साइको था,चाइल्ड सेफ़्टी के लिए काम कर रही हैं एलिजाबेथ,सोशल मीडिया पर लाखों है फॉलोअर्स