अजमेर : अवैध खनन पर प्रशिक्षु IPS सुमित मेहरड़ा कार्रवाई करते हुए ,15 ट्रैक्टर और तीन जेसीबी को मौके से जब्त कर लिया
Oct 12, 2021, 14:56 PM IST
अजमेर के बूबानी में अवैध खनन पर प्रशिक्षु IPS सुमित मेहरड़ा कार्रवाई करते हुए 15 ट्रैक्टर और तीन जेसीबी को मौके से जब्त कर लिया , इस दौरान IPS की गाड़ी पर अवैध खननकर्ताओं ने पत्थरबाजी की