26 जनवरी पर कर्तव्य पथ पर India की ताकत देख घबराया Pakistan, ये क्या बोल गया
Jan 27, 2024, 16:43 PM IST
Modi-Macron Freindship: 26 जनवरी के दिन.. कर्तव्य पथ पर 90 मिनट की परेड के दौरान. भारत ने अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के भव्य प्रदर्शन के साथ 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया इस दौरान देश की महिला शक्ति भी दिखी तो भारत के संस्कृति की झलक भी. वहीं कर्तव्य पथ के ऊपर राफेल का फॉर्मेशन, तेजस और जगुआर लड़ाकू विमान की गुर्राहट नजर आई तो जमीन पर T90 भीष्म टैंक पिनाका मिसाइल की ताकत देख पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान थर्रा उठा. भारत की यह ताकत उसे हजम नहीं हो पाई.. दरअसल पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने क्या लिखा. देखिए वीडियो-