ताऊ ने कोल्ड ड्रिंक के बोतल से बनाया हुक्का देसी जुगाड़ देख हैरत में लोग
Jul 19, 2022, 19:50 PM IST
जुगाड़ (Jugad Video) के मामले में इंडिया सबसे आगे रहता है. हाल ही में ऐसा एक जुगाड़ का वीडियो (Viral Video) वायरल हो रहा है. जिसने सबको हैरत में डाल दिया. जिसमें तीन बुजुर्ग कोल्ड ड्रिंक की बोतल की मदद से देसी हुक्का बना दिया और उसका मजा भी ले रहा है. बता दें कि हुक्का (ध्रूमपान) सेहत के लिए हानिकारक होता है. बता दें कि हुक्का राजस्थान और हरियाणा में हुक्का बेहद ही फेमस है.