Teacher and student relation टीचर ने अनोखे तरीके से बच्चों को किया खुश
Jul 04, 2022, 13:38 PM IST
Teacher and student relation सोशल मीडिया पर ये टीचर सबकी चहिती हों गई हैं और ऐसा हो भी क्यों ना टीचर ने किया हि है ऐसा जिससे सबका दिल जीत लिया जाए , इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे टीचर अपने प्यारे प्यारे छोटे स्टुडेंटस् को क्लास में आने से पहले गले से लगाती हैं तो किसी से हाथ मिलाती हैं तो किसी के साथ डांस करके अंदर आने