Teacher emotional video टीचर के ट्रांसफर पर फूट - फूट कर रो रहें स्कूली बच्चे
Aug 23, 2022, 12:51 PM IST
Teacher emotional video बानसूर के गांव गिरुडी के सरकारी स्कूल में तीन उर्मीला मीणा, मनीषा कुमारी,ललतेश सैन का हाल ही में तबादला हुआ। तीनों अध्यापिकाओं को कार्यमुक्त किया गया तो स्कूली बच्चियां फूट फूट कर रोने लगी।जिनका वीडियो सौशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। जिनमें तीनों शिक्षिका में भी बच्चों से लिपट कर रोती नजर आ रही है तथा बच्चियां अध्यापिकाओं को उन्हें छोड़कर ना जाने की गुहार लगा रही है तथा वीडियो में कहती नजर आ रही है कि आप हमें यहां से छोड़कर मत जाओ आप जैसी टीचर हमें दोबारा नहीं मिलेगी