Teacher Protest: वरिष्ठ अध्यापकों को लेकर Education Minister का बड़ा बयान
Jun 11, 2022, 20:19 PM IST
शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर पदोन्नति संघर्ष समिति धरना हुआ स्थगित,पिछले 13 दिनों से जारी था अनिश्चितकालीन धरना,शिक्षा संकुल के गेट पर वरिष्ठ अध्यापक बैठे थे धरने पर ,पदोन्नति में लागू नए नियम का कर रहे हैं विरोध,पदोन्नति के लिए यूजी और पीजी समान विषय के नियम का है विरोध, आज सुबह ही शिक्षा मंत्री से वरिष्ठ अध्यापकों की हुई थी वार्ता,जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने जल्द समाधान कर दिया था आश्वासन