Churu news: चूरू में सांड का आतंक! बाजार में मचाया उत्पात, लोगों को उठाकर पटका
Aug 14, 2023, 16:43 PM IST
Churu news, Rajasthan: शहर में गत कई दिनों से आवारा पशुओं का आतंक आये दिन देखने को मिलता है... आवारा पशुओं के आतंक से आमजन परेशान हैं, तो वहीं इसी सिलसिल में शहर के मुख्य बाजार में एक आवार सांड ने लगभग दो घंटे तक उत्पाद मचाया, इस दौरान गुस्साए सांड ने लोगों को उठाकर भी पटका, देंखे वीडियो